निर्देशक राम गोपाल वर्मा द्वारा ‘द केरल स्टोरी’ की प्रशंसा !
बॉलीवुड को फटकार लगाई
मुंबई – निर्देशक रामकुमार गोपाल वर्मा ने ‘द केरल स्टोरी’ की प्रशंसा करते हुए बॉलीवुड को फटकार लगाई है । इस संदर्भ में वर्मा ने कहा, “हम कोई झूठी बात लोगों को और स्वयं को बताने में इतने निपुण हो जाते हैं कि, जब उससे एक कदम आगे जाकर कोई हमे सत्य बताता है तब हमें केवल झटका ही लगता है । ‘द केरला स्टोरी’ की अभूतपूर्व सफलता के उपरांत बॉलीवुड में एक भयानक शांति फैली है, यह इससे स्पष्ट होता है ।”
We are so comfortable in telling lies to both others and ourselves that when someone goes ahead and shows the truth we get SHOCKED..That explains the DEATH like SILENCE of BOLLYWOOD on the SHATTERING SUCCESS of #KeralaStory
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 21, 2023
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित ‘द केरला स्टोरी’ चित्रपट को अभूतपूर्व सफलता प्राप्त होकर इस चित्रपट ने १७ दिनों में १९८ करोड रुपए कमा लिए थे । जल्द इसके २०० करोड रुपए कमाई करने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।