झारखंड, त्रिपुरा, मेघालय एवं असम राज्य में हिन्दू जनजागृति समिति के ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान’ अंतर्गत विविध उपक्रमों का आयोजन
धनबाद (झारखंड) – हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा झारखंड, त्रिपुरा, मेघालय एवं असम राज्यों में ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान’ के किए गए । इस अभियान के अंतर्गत विविध उपक्रमों में समिति के धर्मप्रचारक सद्गुरु निलेश सिंगाबाळजी सहभागी हुए । इस अंतर्गत ‘हलाल अर्थव्यवस्था : भारतविरोधी षड्यंत्र’ इस विषय पर व्याख्यान एवं जनजागृति बैठकों का आयोजन, हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा, आध्यात्मिक व्याख्यान, हिन्दू राष्ट्र-जागृति बैठकों का आयोजन एवं व्यक्तिगत संपर्क किए गए । कतरास के कार्यक्रमों को सनातन के पू. प्रदीप खेमकाजी की वंदनीय उपस्थिति थी ।
हिन्दू राष्ट्र-जागृति संपर्क अभियान के अंतर्गत किए संपर्क
हिन्दू राष्ट्र-जागृति संपर्क अभियान के अंतर्गत रांची के ‘एकल ग्रामोत्थान फउंडेशन’, ‘सेवा भारती’ के न्यासी तथा ‘विश्व हिन्दू परिषद’ के उपाध्यक्ष श्री. चंद्रकांत रायपत, पू. वृद्ध प्रभु, ‘तरुण हिन्दू’ के संस्थापक डॉ. नील माधव दास, रामगड के ‘पांचजन्य’ के पत्रकार श्री. रितेश कश्यप, रांची के ‘सेवा भारती’ के श्री. गुरुशरण, अगरतला के (त्रिपुरा) हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. सौमेंद्र चक्रबर्ती, ‘त्रिपुरसुंदरी देवी देवस्थान, उदयपुर’ के श्री. सुप्तम देबनाथ, ‘शांति काली आश्रम, अमरपुर’ के स्वामी चित्त महाराज एवं श्री. गया मणि, ‘भारत सेवाश्रम संघ’ के पूर्वोत्तर भारत के मुख्य संयोजक स्वामी साधनानंद महाराजजी, अगरतला के स्वामी नारायण महाराजजी, शिलांग (मेघालय) के स्वामी पूर्णब्रतानंद महाराजजी, हिन्दू रक्षा दल के श्री. पार्थो देबनाथ, सिलचर (असम) के अधिवक्ता राजीवकुमार नाथ, शिलांग के श्रीमती ईस्टर खरबोमान, ‘बिहारी वेलफेयर संघ’ के श्री. शत्रुघ्न प्रसाद, गुवाहाटी के ‘श्री कामाख्यादेवी मंदिर’ के मुख्य पुजारी श्री. काबिंद्रनाथ शर्मा, ‘ऑल असम देवालय संघ’ के अध्यक्ष श्री. सुरेशचंद्र भट्टाचार्य, ‘माहेश्वरी सभा’ के श्री. कैलाश काबरा, साथ ही अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ, प्रतिष्ठित एवं संतों की भेंट की गई । इन सबको गोवा में जून मास में होनेवाले ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ के विषय की जानकारी देकर संतों से उसके लिए आशीर्वाद लिए गए ।