युद्ध पर समाधान निकालने हेतु जो भी संभव है, भारत वह करने का प्रयास करेगा ! -प्रधान मंत्री मोदी
जापान में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तथा यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की बैठक
टोकियो (जापान) – यहां ‘जी ७’ देशों के वार्षिक शिखर सम्मेलन में सम्मिलित होने हेतु गए भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भेंट की । दोनों नेताओं में चर्चा भी की गई । प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि यूक्रेन तथा रूस के मध्य युद्ध विश्व के लिए महत्त्वपूर्ण सूत्र है । मैं इसे केवल अर्थव्यवस्था तथा राजनीतिक सूत्र नहीं मानता, अपितु मेरे लिए यह मानवता का सूत्र है । इस युद्ध का समाधान निकालने के लिए हम सभी संभव प्रयास करेंगे ।
पंतप्रधान मोदी आणि युक्रेनचे राष्ट्रपती वोलोदिमिर झेलेन्स्की यांंची भेट आणि चर्चा #NarendraModi #VolodymyrZelenskyy #Japan pic.twitter.com/NNFmIm4ZG7
— Mumbai Tak (@mumbaitak) May 20, 2023