अभियोगों का निपटारा शीघ्रता से होने के लिए तकनीक का अधिकाधिक उपयोग करेंगे ! – नये कानून मंत्री मेघवाल

नये कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

जयपुर (राजस्थान) – हम जनता को शीघ्रता से न्याय दिलाने के लिए तकनीक का अधिकाधिक उपयोग करेंगे । इसके लिए ‘वर्चुअल कोर्ट्स’, अर्थात न्यायालयों को आनलाईन चलाने की पद्धति लागू करेंगे । आवश्यकतानुसार अतिरिक्त उच्च न्यायालय आरंभ करने की दिशा में काम किया जाएगा; यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कानून मंत्रालय के सूत्र हाथ में लेने पर, ‘आपके काम का प्राधान्यक्रम क्या होगा’, इस प्रश्न के उत्तर में दी है ।

उन्होंने कहा कि जनता को शीघ्र न्याय की अपेक्षा रहती है । लंबित अभियोगों के कारण वह बहुत त्रस्त रहती । ऐसी स्थिति में अभियोगों का निपटारा शीघ्रतासे होने के लिए काम करना आवश्यक है । इस विषय में राज्यों के मुख्य न्यायाधीशों से समन्वय साधा जाएगा । इसकी एक रूपरेखा बन भी गई है ।