अमेरिका ने २६/११ आक्रमण के आरोपी तहव्वूर राणा को भारत को सौंपने की दी स्वीकृति !
वाशिंग्टन (अमेरिका) – मुबंई में २६ नवंबर २००८ (२६/११) में हुए आतंकी आक्रमण में सहयोगी पाकिस्तानी वंश का कैनेडियन व्यावसायी तहव्वूर राणा को भारत को सौंपने की अमेरिका के न्यायालय ने स्वीकृति दे दी है ।
US court approves extradition of 26/11 attack accused Tahawwur Rana to India
Read @ANI Story | https://t.co/kbDYYjnBPf#TahawwurRana #extradition #2008Mumbaiterrorattacks #Pakistan pic.twitter.com/olIf4VfZZo
— ANI Digital (@ani_digital) May 18, 2023
१. लास एंजिल्स जिला न्यायालय द्वारा आदेश में कहा गया है कि राणा के विरुद्ध अपराधों को देखते हुए वह प्रत्यर्पण के योग्य है । २६/११ के आक्रमण में राणा का हाथ था ।
२. भारत द्वारा उसे सौंपने की मांग के उपरांत अमेरिका में राणा को बंदी बनाया गया था ।
३. न्यायालय की सुनवाई के समय अमेरिका के सरकारी अधिवक्ताओं ने कहा था, ‘‘राणा के बचपन का मित्र एवं पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिक डेवीड कोलमन हेडली के लश्कर-ए-तोइबा के साथ संबंध थे । राणा ने हेडली की सहायता की थी । हेडली के नियोजन के विषय में राणा जानता था ।