सिद्धरामय्या होंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री !
|
नई देेहली- ४ दिनों के मंथन के उपरांत कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद का हल निकलते हुए सिद्धरामय्या राज्य के मुख्यमंत्री होंगे । डी.के. शिवकुमार इन्होंने अभी तो उपमुख्यमंत्री पद पर समाधान व्यक्त किया है । कहा जा रहा है कि, सोनिया गांधी की मध्यस्थता के उपरांत शिवकुमार पीछे हटे हैं । पहले ढाई वर्ष सिद्धरामय्या मुख्यमंत्री होंगे, तो अगले ढाई वर्ष शिवकुमार मुख्यमंत्री पद पर रहेंगे ।
We will always join our hands to protect the interests of Kannadigas.
Congress party will work as a family to provide transparent & corruption free governance, and to implement our guarantees. pic.twitter.com/wxfujWOUCF
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) May 18, 2023
१. शिव कुमार ने कहा कि, मैं पार्टी के सूत्रों से सहमत हूं । आगे लोकसभा चुनाव है जिसका दायित्व लेने के लिए मैं तैयार हूं ।
२. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह २० मई के दिन बंगलुरु में होने वाला है ।