मंदिर में चोरी करनेवाले चोर ने ९ वर्ष उपरांत वास्तविक सामग्री वापस की !
चोरी करने के उपरांत चोर को अनेक अडचनें आईं !
भुवनेश्वर (उडीसा) – यहां के गोपीनाथपुर गांव में गोपीनाथ मंदिर में वर्ष २०१४ में चोरी हुई थी । चोर भगवान की चांदी की बांसुरी, छाता, मुकुट, चांदी की आंखें, थाली तथा घंटा चुरा कर ले गया था । उस समय ग्रामवासियों ने लिंगराज पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया था । तत्पश्चात पुलिस ने अन्वेषण आरंभ किया; परंतु गत ९ वर्षों में भी इसका पता नहीं चला । अब ९ वर्ष के पश्चात उस चोर ने स्वयं ही मंदिर से चोरी हुई सभी सामग्रियां वापस कर दी हैं । उसने स्वयं को दंड भी दिया । उसने १०१ रुपए का दंड भरा, तथा २०१ रुपए की दक्षिणा दी है । उसने एक चिठ्ठी लिखी है, जिसमें भगवान के अलंकार चुराने पर उसे आई अडचनों की जानकारी देते हुए लिखा है कि इसीलिए उसने भगवान के अलंकार वापस करने का निर्णय लिया है । अब तक इस चोर की पहचान नहीं हो पाई है ।
राधा-कृष्ण मंदिर में 9 साल पहले की थी चोरी, बोला- सपने में आते थे भगवान, माफी मांगकर लौटाए गहने
https://t.co/OO88CDQcVV— Jansatta (@Jansatta) May 16, 2023
संपादकीय भूमिकाइस विषय में अंनिसवाले तथा बुद्धिप्रामाण्य वादी क्या कहना चाहते हैं ? |