जम्मू के चिकित्सा महाविद्यालय में ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर छात्रों के मध्य हाथापाई : ५ घायल

जम्मु (जम्मु-कश्मीर) – यहां के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र निवास में १४ मई की रात को ‘द केरल स्टोरी’ चलचित्र को लेकर २ गुटों में हाथापाई हुई । इसमें एक युवक घायल हुआ । इस घटना को लेकर छात्रों ने १५ मई को आंदोलन भी किया ।

१. प्रथम वर्ष के छात्रों के ऑनलाईन अभ्यास गुट में छात्रों ने चलचित्र देखने के संदर्भ में कुछ प्रतिक्रियाएं पोस्ट कीं । इसके उपरांत विवाद बढता गया । इससे छात्रों में विवाद हुआ । तदुपरांत हुई हाथापाई में ५ छात्र घायल हुए । इस घटना में महाविद्यालय ने १० छात्रों को २ महीने के लिए छात्रावास से निलंबित किया है ।

२. इस संदर्भ में पीडीपी की अध्यक्षा मेहबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र सरकार हिंसा एवं द्वेष बढानेवाले चलचित्रों को प्रोत्साहित कर रही है । (चलचित्र के माध्यम से सत्य दिखाए जाने पर धर्मांध राजनेताओं के पैरोंतले की आग मस्तिष्क तक आ जाती है, यह समझ लें ! – संपादक) भाजपा छोटे से लाभ के लिए निरपराधियों के प्राणों से खेल रही है । राज्यपाल इस घटना में कार्यवाही करें एवं दोषियों को दंड दें, मैं ऐसी विनती करती हूं ।