मुस्लिम युवतियों के साथ जानेवाले हिन्दू युवक की मुस्लिमों द्वारा पिटाई !
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – मेरठ के भगत सिंह बाजार में २ मुस्लिम युवतियां अपने हिन्दू मित्र के साथ जा रही थीं, उस समय कुछ कट्टर मुसलमान युवक वहां आए । उन्होंने हिन्दू युवक की पिटाई की तथा मुसलमान युवतियों को परिधान किया बुरखा निकालने पर विवश किया । इस घटना में पुलिस ने २ अज्ञात मुस्लिमों के विरुद्ध परिवाद प्रविष्ट किया है । संबंधित मुसलमान तथा हिन्दू युवती के जाते समय मुसलमान युवकों ने उन मुस्लिम युवतियों को टोका तथा उनके पिता का नाम पूछा । इस समय उन्होंने हिन्दू युवक के साथ धक्कामुक्की की । संबंधित मुस्लिम युवतियों ने बताया कि हिन्दू युवक उनका मित्र है । उस समय मुसलमान युवकों ने प्रश्न किया, ‘क्या आप हिन्दुओं से मित्रता करती हैं ?’ ।
‘हिन्दुओं को दोस्त बनाओगी?’: कट्टरपंथियों ने 2 मुस्लिम लड़कियों से की बदसलूकी, नकाब उतरवाया, उनके हिन्दू दोस्त को भी पीटा – Video वायरल#Meerut #Videohttps://t.co/rY8fHGxAK8
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) May 14, 2023
संपादकीय भूमिकासदैव हिन्दुओं को सर्वधर्म समभाव की घुट्टी पिलानेवाले ऐसी घटनाएं होने पर मौन रहते हैं, यह ध्यान में लें ! |