‘ द केरल स्टोरी’ चित्रपट का दूसरा भाग बनाया जाएगा !
निर्देशक सुदीप्तो सेन की अप्रत्यक्ष जानकारी !
मुंबई – ‘ द केरल स्टोरी’ चित्रपट का दूसरा भाग जल्द ही बनाया जाएगा, ऐसी जानकारी चित्रपट के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने अप्रत्यक्ष रूप से एक साक्षात्कार में दी । सुदीप्तो सेन ने कहा कि, मेरे पास ऐसी अनेक कथाएं हैं, जो मै लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं ।
Will There Be The Kerala Story 2? https://t.co/ErDwEibdIM pic.twitter.com/3SH8Xxyh9G
— rediff movies (@rediffmovies) May 9, 2023
‘द केरल स्टोरी’ को मिली सफलता के उपरांत मैं विश्राम करना नहीं चाहता । यह चित्रपट बनाने में मुझे ७ वर्ष लगे । मुझे पता था कि, यह चित्रपट सफल होने वाला है ।