जनसंख्या बढाने के लिए चीन प्रयासरत !
युवा वर्ग को विवाह करने और बच्चे पैदा करने, इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे !
बिजिंग – एक समय एक बच्चे को जन्म देने की सख्ती लगाने वाला चीन अब जनसंख्या बढाने के लिए प्रयासरत है । चीन सरकार की ओर से युवा वर्ग को विवाह करने और बच्चे पैदा करने, इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा । इसके लिए चीन सरकार के ‘परिवार नियोजन संघ’ की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जाएंगी । ‘परिवार नियोजन संघ’ के पास ही सरकार क्या सरकार के १ बच्चे को जन्म देने की सख्ती की कार्यवाही करने का दायित्व था । अब नई योजना के अंतर्गत युवा वर्ग को विवाह करने के लिए और योग्य आयु में बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा । बच्चों का पालन पोषण के दायित्व का भान भी युवा वर्ग को करके दिया जाएगा । इतना ही नहीं, तो अधिकाधिक युवा वर्ग में विवाह करें, इसके लिए चीन सरकार दहेज पद्धति और पुरानी तथा परंपराओं पर प्रतिबंध भी लगाएगी ।
घटती बर्थ रेट से परेशान चीन ने युवाओं को रिझाने के लिए लॉन्च किया अनोखा प्रोजेक्ट#ChinaPopulationhttps://t.co/htPs3kFCqz
— Zee News (@ZeeNews) May 15, 2023
इसके पहले भी चीन ने जनसंख्या वृद्धि के लिए कर में छूट देना, गृह योजना में सब्सिडी देना और तीसरे बच्चे को जन्म देने पर उसे नि:शुल्क शिक्षा देना, ऐसी उपाय योजनाएं चलाई थी । चीन द्वारा वर्ष १९८० से २०१५ इस कालावधि में ‘एक बच्चे’ का नियम अत्यंत कठोरता से चलाया गया ।