एन.आइ.ए द्वारा कश्मीर में विविध स्थानों पर छापे
प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के ठिकानों पर छापे
श्रीनगर – राष्ट्रीय अन्वेषण विभाग (एन.आइ.ए.) ने जम्मू-कश्मीर के बडगांव एवं बारामुल्लाह आदि जिलों में विविध स्थानों पर छापेारी की । प्रतिबंधित राजनीतिक दल जमात-ए-इस्लामी आतंकवादी संगठनों को आतंकवादी कार्यवाहियों के लिए वित्त की आपूर्ति करता है, इस बात की पुष्टि हुई है । इस विषय में अन्वेषण करने हेतु यह छापामारी की गई । इस प्रकरण में एन.आइ.ए. ने देहली स्थित पटियाला न्यायालय में ४ लोगों के विरुद्ध आरोपपत्र प्रविष्ट किया है ।
G20 से पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा-शोपियां में NIA की रेड, टेरर फंडिंग का मामला#G20India | #TerrorFunding | #Pulwama https://t.co/6jJvTNJJth
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) May 15, 2023
अ. ४ मई को भी एन.आइ.ए. ने १६ स्थानों पर छापेमारी की थी । इसमें बारामुल्लाह में ११, तो किश्तवार में ५ छापे मारे गए थे । इस समय आपत्तिजनक सामुग्री अधिग्रहित की गई थी ।
आ. एन.आइ.ए. को ऐसी जानकारी मिली है कि जमात-ए-इस्लामी के सदस्य स्वास्थ्य एवं शैक्षिक उपक्रम चलाने के नाम पर लोगों से धनदान लेकर उसका उपयोग आतंकवादी कार्यवाहियों के लिए करते हैं । इस संगठन को विदेशों से भी वित्तीय सहायता मिलती है । यह दल हिजबुल मुजाहिदीन एवं लष्कर-ए-तोयबा जैसे आतंकवादी संगठनों की भी सहायता करता है ।
इ. गैरकानूनी कार्यवाही प्रतिबंधक कानून के अंतर्गत इस दल पर फरवरी २०१९ में ५ वर्षाें के लिए प्रतिबंध लगाया गया था ।