अब चोरी हुआ अथवा गुम हो गया भ्रमणभाष (मोबाईल) ढूंढ पाना संभव !

१७ मई को पूरे देश में कार्यान्वित होगी आधुनिक प्रणाली !

नई देहली – केंद्र सरकार द्वारा १७ मई को ‘सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर’, नामक अत्याधुनिक प्रणाली पूरे देश में कार्यान्वित की जाएगी, जिससे चोरी हुआ अथवा गुम हो गया भ्रमणभाष (मोबाईल) ढूंढ पाना अथवा उसे बंद (ब्लॉक) करना संभव होगा । अबतक यह प्रणाली देहली, महाराष्ट्र, कर्नाटक तथा पूर्वाेत्तर राज्यों में पथदर्शक परियोजना के रूप में कार्यान्वित थी । अब यह सुविधा पूरे देश में लागू होगी ।

संबंधित लोगों को दूरसंचार विभाग के जालस्थल ‘https://www.ceir.gov.in’ पर परिवाद प्रविष्ट करना होगा । इसके पूर्व पुलिस में परिवाद प्रविष्ट करना अनिवार्य है । इस प्रणाली के माध्यम से अब तक २ लाख ४२ सहस्र ९२० भ्रमणभाष ढूंढने में सफलता मिली है ।