अंडमान, बंगाल और उडीसा में ‘मोचा’ चक्रवाती तूफान की चेतावनी !
नई देहली – भारतीय मौसम विभाग ने अंडमान-निकोबार, बंगाल और उडीसा में ‘मोचा’ नामक चक्रवाती तूफान की चेतावनी दी है । मोचा तूफान के कारण पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अनेक पेड उखड गए । इस तूफान के खतरे को ध्यान में लेकर बंगाल के दिघा में ‘राष्ट्रीय आपत्ति प्रतिसाद दल’ अर्थात ‘एन.डी.आर.एफ.’ की ८ टुकडियां और २०० बचाव कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं । साथ ही १०० बचाव कार्यकर्ताओं की सुरक्षित टोली तैयार रखी गई है । मानसून विभाग के अनुमान के अनुसार १४ मई के दिन यह चक्रवाती तूफान उत्तर-ईशान्य की ओर बढेगा । यह बादल बांग्लादेश के कॉक्स बाजार और म्यानमार के सिटवे शहर के समीप आने की संभावना है । इस समय लगभग १७५ किलोमीटर गति से हवा बहेगी ।
A cyclonic storm is likely in Bay of Bengal on May 10 and it will move towards Bangladesh-Myanmar coasts said IMD on Monday #CycloneMocha #CycloneMochaUpdate #Odisha #kalingatv https://t.co/UKNAx8Xu4j
— Kalinga TV (@Kalingatv) May 8, 2023
मछुआरे समुद्र में न जाएं ! – मौसम विभाग
मौसम विभाग ने मछुआरों को और जहाजों को १४ मई तक मध्य और ईशान्य बंगाल के उपसागर में, साथ ही उत्तर अंडमान के समुद्र में न जाने की सलाह दी है । इसके पहले ही वहां गए जहाजों को किनारे पर वापस आने को कहा है । ‘मोचा’ के कारण १४ मई के दिन नागालैंड, मणिपुर और दक्षिण असम में अनेक स्थानों पर वर्षा हो सकती है ।