युद्ध, हिंसा और प्राकृतिक आपदा के कारण वर्ष २०२२ में विश्व भर में ७ करोड लोग विस्थापित !
जिनेवा (स्विट्जरलैंड) – युद्ध, हिंसा और प्राकृतिक आपदाओं के कारण वर्ष २०२२ में ७ करोड १० लाख लोगों के संपूर्ण विश्व में स्थापित होने की जानकारी ‘अंतर्गत विस्थापन निरीक्षण केंद्र’ के वैश्विक ब्यौरे में दी गई है । इसमें भारत में प्राकृतिक आपदा के कारण २५ लाख लोगों के विस्थापित होने की जानकारी दी गई है । यूक्रेन और रशिया के बीच चल रहे युद्ध के कारण बडी मात्रा में विस्थापन होने का इस ब्यौरे में कहा गया है । वर्ष २०२१ की तुलना में यह मात्रा २०% से अधिक है ।
War, natural disasters left record 71 million people internally displaced in 2022, report says https://t.co/yRF1ZLbnxN pic.twitter.com/JN7EUuGq2z
— CTV News (@CTVNews) May 11, 2023
बाढ के कारण पाकिस्तान, नाइजीरिया और ब्राज़ील इन देशों में सर्वाधिक विस्थापन हुए । सोमालिया, केनिया और इथियोपिया में सूखे के कारण विस्थापन हुआ । वर्ष २०२१ की तुलना में वर्ष २०२२ में विस्थापितों की संख्या में ४०% वृद्धि हुई है ।
संपादकीय भूमिका
|