लिंग परिवर्तन का उदात्तीकरण करनेवाले ‘स्टारबक्स’ प्रतिष्ठान के विरुद्ध हिन्दुओं का आक्रोश !
नई देहली – ‘स्टारबक्स’ प्रतिष्ठान के लिए नए विज्ञापन में ‘लिंग परिवर्तन’ की विकृति का महिमामंडनगौरव करताकिया गया है । इसमें एक लडका मां-बाप की इच्छा के विरुद्ध लिंग परिवर्तन कर लडकी बना हुआ दिखाया है । साथ ही यह संदेश दिया है कि मां-बाप चुपचाप इसको स्वीकार कर रहे हैं । (एक ओर समलैंगिक विवाहों को उचित ठहराने के प्रयत्न किए जा रहे हैहैं, तो दूसरी ओर लिंग परिवर्तन जैसे अप्राकृतिक कृत्य को गौरवान्वित किया जा रहा है । इसके विरुद्ध अब भारत के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों तथा धर्मप्रेमियों को एकत्रित होकर आवाज उठाना आवश्यक है ! – संपादक) इस विज्ञापन के विरुद्ध हिन्दुओं द्वारा आक्रोशित प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही हैं ।
विज्ञापन में एक वयोवृद्ध दंपति को ‘स्टारबक्स’ की एक दुकान में (‘स्टोर’ में) बैठे हुए दिखाया है । पत्नी अपने पति को कहती है कि,‘इस समय आप क्रोध न करें !’, मानो पत्नी को यह सुझाना है कि,‘जो कुछ होने जा रहा है, उसेका आपको शांतिपूर्वक स्वीकार करना है’ । कुछ समय पश्चात उनका ‘अर्पित’ नामक बेटा लिंग परिवर्तन कर लडकी की वेशभूषा में आता है । तब मां-बाप को पहली बार ही पता चलता है कि अर्पित ने लिंग परिवर्तन किया है । पिताजी सभी के लिए ‘कॉफी’ मंगवाते हैं । कुछ समय उपरांत ‘स्टारबक्स’ का कर्मचारी जब आकर बताता है कि कॉफी तैयार है, तब वह अर्पित को ‘अर्पिता’ के नाम से पुकारतेा हैहैं । यह सुनकर मानो ऐसा संदेश दिया है कि एक प्रकार से पिताजी ने अपने बेटे के लिंग परिवर्तन को स्वीकार कर लियाकिया है । पिताजी कहते हैं, ‘‘तुम अभी भी मेरी संतान हो । तुम्हारे नाम में केवल एक ही अक्षर जोडा गया है !’’ तब सभी उपस्थित लोगों को भावुक होते गए हैं, ऐसा दिखाया गया है ।
Your name defines who you are – whether it's Arpit or Arpita. At Starbucks, we love and accept you for who you are. Because being yourself means everything to us. #ItStartsWithYourName. 💚 pic.twitter.com/DKNGhKZ1Hg
— Starbucks India (@StarbucksIndia) May 10, 2023
इस प्रतिष्ठान के विरुद्ध हिन्दू सामाजिक माध्यमों से हिन्दू विरोध कर रहे हैं । प्रतिष्ठान के विरुद्ध ट्वीटर पर ‘#BoycottStarbucks‘ नामक ‘हैशटैग ट्रेंड’ हो रहा है । ‘क्या ‘स्टारबक्स’ अर्पित-अर्पिता’ के स्थान पर ‘सलीम-सलमा’ नाम से यह विज्ञापन करने का साहस दिखाएगा ?’ एक हिन्दू ने ऐसा प्रश्न भी एक हिन्दू ने उपस्थित किया है ।
This is #Starbucks for you .. subtly promoting satanism and p@edo filia
Just #BoycottStarbucks forever, save your children from this evil raring to make inroads in our Bharat .. https://t.co/1sjev4RKCK pic.twitter.com/XqxPVxg3D9
— Ritu #सत्यसाधक (@RituRathaur) May 11, 2023
Is it time to boycott @StarbucksIndia? #BoycottStarbucks #budlite #tatastarbucks @TataCompanies pic.twitter.com/Ropnlcn5uL
— Rajiv Malhotra (@RajivMessage) May 11, 2023
संपादकीय भूमिका
|