(कहते हैं) ‘द केरल स्टोरी’ के निर्देशक की आंखें निकालनेवाले को २१ लाख रुपए दिए जाएंगे !
बिहार के ‘हक-ए-हिन्दुस्तान मोर्चा’ नामक धर्मांध संगठन की कानूनद्रोही घोषणा !
मुझफ्फरपुर (बिहार) – यहां के ‘हक-ए-हिन्दुस्तान मोर्चा’ नामक संगठन ने घोषणा की है, द केरल स्टाेरी’ के निर्देशक सुदीप्तो सेन की आंखें निकालनेवाले को २१ लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा ।
The Kerala Story: Haq-e-Hindustan’s Tamanna Hashmi issues threat, offers 21 lakhs to anyone who cuts the film Director Sudipto Sen’s eyes outhttps://t.co/kc5z86L5sx
— OpIndia.com (@OpIndia_com) May 12, 2023
इस संगठन की अध्यक्षा तमन्ना हाशमी ने यह घोषणा की है । इस संगठन द्वारा यहां आंदोलन किया गया । इस समय चलचित्र के भित्तिपत्रक (पोस्टर्स)जलाए गए । हाशमी ने कहा कि इस चलचित्र के माध्यम से मुसलमानों को अपकीर्त करने का प्रयत्न हुआ है । यह चलचित्र भडकाऊ है, इसलिए इस पर बिहार में प्रतिबंध लगना चाहिए ।
संपादकीय भूमिकायह निश्चित है कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल एवं जनता दल (संयुक्त) की हिन्दू द्वेषी सरकार होने से ऐसे संगठन पर कोई कार्यवाही नहीं होगी ! |