केरल ही नहीं, अपितु अन्य राज्यों में भी हिन्दू लडकियों के ‘लव जिहाद’ के षड्यंत्र पर बलि चढने की बात सामने आई !
चंडीगढ (हरियाणा) – ‘द केरल स्टोरी’ चलचित्र से हिन्दू लडकियों के धर्म-परिवर्तन का षड्यंत्र सामने आया है । यह संकट केवल केरल तक सीमित नहीं है, अपितु भारत के अन्य राज्यों में भी हिन्दू लडकियां इस षड्यंत्र की बलि चढ रही हैं ।
रेवाडी (हरियाणा) में मौसम खान ने हिन्दू होने का भ्रमित कर हिन्दू लडकी का अपहरण एवं धर्मपरिवर्तन किया !
हरियाणा के रेवाडी में मौसम खान ने हिन्दू होने का भ्रमित कर धारुहेरा की एक हिन्दू लडकी से मित्रता की । उसका अपहरण कर वह उसे हरिद्वार ले गया । यहां उसने लडकी का यौन शोषण किया । तत्पश्चात उटोन गांव में ले जाकर वहां हठपूर्वक इस्लाम में उसका धर्म-परिवर्तन करते हुए बंदूक के बल पर स्वयं से विवाह करने पर विवश किया । पीडित हिन्दू लडकी को घर में बंधक बना कर रखा । इस समय मौसम खान के छोटे भाई ने भी अनेक बार उसका शोषण किया । ३ वर्ष अत्याचार सहन करने पर एक दिन अवसर का लाभ लेकर पीडित लडकी भागने में सफल हुई । पीडित लडकी ने मौसम खान तथा उसक परिवारजनों के विरुद्ध परिवाद प्रविष्ट किया है ।
ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में हिन्दू लडकी पर धर्म-परिवर्तन के लिए दबाव !
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अमन शाह नामक मुसलमान युवक ने अमन वाल्मीकि हिन्दू नाम धारण कर हिन्दू लडकी से मित्रता की । विवाह के बहाने उसका यौन शोषण किया । तत्पश्चात उस पर धर्म-परिवर्तन के लिए दबाव डाला । पीडित लडकी ने उससे दूर रहने का प्रयास किया, तो आरोपी ने उसकी पिटाई आरंभ की तथा उसका अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी । पीडित लडकी ने आरोपी के विरुद्ध कंपू पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया है । अमन शाह को बंदी बनाया गया है ।
अरमान के मित्रों ने किया अरमान की हिन्दू पत्नी का यौन शोषण !
आगरा (उत्तर प्रदेश) की एक हिन्दू लडकी की उसकी मुस्लिम सहेली ने फिरोजाबाद के अरमान नामक मुस्लिम युवक से मित्रता करवाई । हिन्दू लडकी की मां को यह प्रकरण समझ मे आते ही उसने लडकी को समझाने का प्रयास किया; परंतु मां पर क्रोधित हो कर लडकी घर से भाग गई । अरमान ने उस हिन्दू लडकी से विवाह किया । कुछ दिन पश्चात अरमान के मित्रों ने भी उस का शोषण करना आरंभ किया । इसका विरोध करने पर युवती की पिटाई की गई । आरोपियों के विरुद्ध पीडित लडकी ने पुलिस में परिवाद प्रविष्ट किया है ।
मुस्लिम युवक ने हिन्दू लडकी को दुबई ले जाकर उसका धर्म-परिवर्तन किया !
बिहार में स्थित मोतिहारी के महम्मद तालिक ने नोएडा में पढते समय उत्तर प्रदेश की एक हिन्दू लडकी को प्रेमजाल में फंसाया । तत्पश्चात दोनों ही दुबई गए । वहां उसने हिन्दू लडकी का धर्म-परिवर्तन कर उससे विवाह किया । दो वर्ष हिन्दू लडकी का उपभोग लेने पर एक दिन तालिक लापता हो गया । उसको संपर्क करने का प्रयास किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई । पीडित लडकी उत्तर प्रदेश वापस आ गई है । इस प्रकरण में पुलिस अन्वेषण कर रही है ।