‘द केरल स्टोरी’ चलचित्र (फिल्म) प्रत्येक हिन्दू युवती देखे ! – सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह
भोपाल (मध्य प्रदेश) – यहां भाजपा की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा,‘लव जिहाद’के नाम पर युवती को धोखा दिया जाता है । उन्हें उसमें फांस लिया जाता है । फिर जो कुछ भी उनके साथ होता है, वह महाभयानक होता है । ‘द केरल स्टोरी’फिल्म प्रत्येक लडकी, युवती एवं महिला को देखनी चाहिए । इससे ऐसी बातों से वे अपने साथ-साथ अपने परिवार और बच्चों की रक्षा कर सकती हैं ।
(सौजन्य : Zee Hindustan)
साध्वी प्रज्ञा सिंह आगे बोलीं, ‘द केरल स्टोरी’में जो कुछ भी दिखाया है, ऐसा नहीं हैै कि वह केवल केरल में हो रहा है, अपितु भोपाल में भी हो रहा है । हमारे पास ऐसी अनेक शिकायतें आईं हैं । मैंने इससे पहले भी इस विषय पर बोला था । आतंकवाद का षड्यंत्र लव जिहाद के माध्यम से बोया जाता है । यह भारत के विरोध में उन्हें खडे करने का षड्यंत्र है । भारत देश के गद्दार ऐसी बातों को संरक्षण देते हैं । केवल हिन्दू लडकियां ही नहीं, अपितु लडकों को भी लव जिहाद के जाल में फांसा जाता है । फिर उन्हें आतंकवाद में ढकेल दिया जाता है । हिन्दू लडकियां एवं लडकों का धर्मांतर किया जाता है ।