पाकिस्तान में हिंसाचार में ६ लोगों की मृत्यु !
|
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के प्रधान इमरान खान को बंदी बनाने के पश्चात पाक में हो रहा हिंसाचार दूसरे दिन भारी मात्रा में जारी था । इसमें अब तक ६ लोगों की मृत्यु हुई है ।
१. इमरान खान के समर्थक एवं उनके ‘पाकिस्तान तेहरीक-ए-इन्साफ’ (पीटीआइ) पक्ष के कार्यकर्ता पेशावर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद, लाहौर आदि शहरों में हिंसाचार, आगजनी और तोडफोड कर रहे हैं । ९ मई को उन्होंने रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय में तोडफोड की । सेना के अनेक वरिष्ठ अधिकारियों के निवासस्थान में घुसकर तोडफोड की । लाहौर में गवर्नर हाउस जला दिया । कराची के कैंट परिसर में तोडफोड की । १० मई को पेशावर में रेडियो केंद्र जला दिया । कहा जाता है कि कुछ स्थानों पर समर्थकों द्वारा गोलीबारी भी की गई । दूसरी ओर पीटीआइ पक्ष ने वैध मार्ग से आंदोलन करने का आवाहन किया है ।
२. इस हिंसाचार की पृष्ठभूमि पर देशभर के निजी विद्यालय बंद रखे गए हैं । राजधानी इस्लामाबाद और पंजाब प्रांत में २ दिनों के लिए धारा १४४ (जमावबंदी) लागू है, तो पेशावर में ३० दिनों के लिए धारा १४४ लागू की गई है । इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि हिंसाचार में ५ अधिकारी घायल हो गए । ४३ आंदोलनकारियों को बंदी बनाया गया है ।
३. इमरान खान के पीटीआइ पक्ष के सैकडों कार्यकर्ताओं को बंदी बनाने का समाचार पाक के प्रसारमाध्यमों ने दिया है । दूसरी ओर इस पक्ष के नेता शाह महमूद कुरेशी ने कहा है कि देश में हो रहा हिंसाचार हमारे पक्ष के कार्यकर्ता नहीं, अपितु सरकार के गुंडे कर रहे हैं । हमारे कार्यकर्ताओं ने कहीं कोई तोडफाेड नहीं की है।
इमरान खान की गिरफ्तारी से जल उठा पाकिस्तान, सेना-पुलिस के खिलाफ खड़ी हुई जनता, अबतक 6 की मौतhttps://t.co/Ym0Vcu6PPG
— News24 (@news24tvchannel) May 10, 2023
विदेश में भी आंदोलन !
पाकिस्तान ही नहीं, अपितु जगत के कुछ देशों में भी इमरान खान के समर्थकों द्वारा उनके बंदी के विरोध में आंदोलन किए जा रहे हैं । इसमें अमेरिका को शिकागो एवं न्यूयॉर्क शहर, ब्रिटन के लंदन एवं मेंचेस्टर में निदर्शन किए जा रहे हैं । पाक के दूतावास के बाहर भी आंदोलन किए जा रहे हैं ।