बेंगलुरु (कर्नाटक) में चुनाव आयोग ने बजरंग दल और विहिंप को हनुमान चालीसा पढने से रोका !
धारा १४४ लागू होने का बताया कारण !
बेंगलुरु (कर्नाटक) – हनुमान चालीसा पढने के लिए इकट्ठा हुए बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं को रोका गया । राज्य में धारा १४४ लागू होने का कारण बताकर चुनाव आयोग ने उन्हें रोका है ।
#BreakingNews: कर्नाटक में हनुमान चालीस पाठ पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक
▶️ वोटिंग से पहले चालीसा पाठ पर लगाई गई रोक #karnatakaelection2023 #BJP #Congress #EC @VishalKalranews @koielautademere pic.twitter.com/548p5TYUav
— Zee News (@ZeeNews) May 9, 2023
इन संगठनों ने ८ मई को घोषित किया था कि वे ९ मई को देशभर के प्रमुख मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे । इन्होंने इस पाठ को ‘हनुमंत शक्ति जागरण अभियान’ नाम दिया है । कांग्रेस ने राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए प्रकाशित अपने घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का आश्वासन दिया है । इसका बजरंग दल, विहिंप और भाजपा की ओर से विरोध किया जा रहा है ।