‘द केरल स्टोरी’ चित्रपट पर लगे प्रतिबंध के विरोध में उच्च न्यायालय में जाएंगे !
|
मुंबई – ‘द केरल स्टोरी’ चित्रपट के प्रदर्शन पर तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकारों ने कानून और सुरक्षा व्यवस्था का कारण देते हुए प्रतिबंध लगाया है । इसके विरोध में उच्च न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की जाएगी । हम कानूनी मार्ग से लडेंगे, ऐसा कथन इस चित्रपट के निर्माता विपुल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन ने किया ।
विपुल शाह ने कहा कि,
१. न्यायालय द्वारा चित्रपट को अनुमति देने के उपरांत उस पर तमिलनाडु और बंगाल सरकार कैसे प्रतिबंध लगा सकती है ? इस प्रतिबंध के विरोध में हम कानूनी मार्ग से लडेंगे । हमने देश की अत्यंत गंभीर समस्या इस चित्रपट के माध्यम से समाज के सामने रखी है ।
Huge respect to Vipul Shah and @sudiptoSENtlm for standing up to this blatant misuse of power by @mkstalin and @MamataOfficial pic.twitter.com/sTMr9uGhhu
— Shefali Vaidya. 🇮🇳 (@ShefVaidya) May 9, 2023
२. देश के नागरिकों ने चित्रपट को अच्छा प्रतिसाद दिया, इस विषय में मैं उनका आभार मानता हूं । चित्रपट का विषय महत्वपूर्ण होकर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना चाहिए । प्रधानमंत्री ने भी इस चित्रपट पर टिप्पणी की है । कुछ लोगों ने इस चित्रपट का समर्थन किया है, तो कुछ लोगों ने विरोध किया है ।
३. तमिलनाडु में केवल एक व्यक्ति के कारण चित्रपट का प्रदर्शन रोका गया है । हमारा यह चित्रपट किसी भी समाज और जाति के विरोध में नहीं । यह केवल आतंकवाद के विरोध में है । इस चित्रपट के माध्यम से जिसे राजनीति करनी है, वे करें । अंतिम उत्तर केवल दर्शक ही देते हैं ।
"One person has controlled entire law and order situation": Vipul Shah on 'The Kerala Story' protest in Tamil Nadu
Read @ANI Story | https://t.co/7v6Tc6GZEr#TheKeralaStory #VipulAmrutlalShah #TamilNadu pic.twitter.com/PgimBlMf1w
— ANI Digital (@ani_digital) May 8, 2023
४. कर्नाटक चुनाव के समय में ही यह चित्रपट क्यों प्रदर्शित हुआ ? इस प्रश्न का उत्तर देते हुए विपुल शाह ने कहा, ”हमने इस चित्रपट पर ३ वर्षों पहले काम करना प्रारंभ किया था । उस समय यह विचार नहीं किया था कि अब कर्नाटक का चुनाव होगा । इस देश में चुनाव होते ही रहते हैं । इसका अर्थ हम चित्रपट प्रदर्शित न करें, ऐसा नहीं होता ।”