पी.एफ्.आइ.के ५५ समर्थकों को बनाया बंदी !
|
मेरठ (उत्तरप्रदेश) – उत्तरप्रदेश के आतंकवादविरोधी पथक ने राज्य के ३० जिलों में डाले गए छापों में पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पी.एफ्.आइ.) इस प्रतिबंधित जिहादी संगठन के ५५ समर्थकों को बंदी बनाया । मेरठ में समाजवादी पक्ष के नेता अब्दुल खालिक अंसारी को भी बंदी बनाया गया है । वह बुलंदशहर का अध्यक्ष है ।
#UPNews: मिट्टी में मिला #PFI, एजेंट अभी बाकी! यूपी #ATS का 'फाइनल ऑपरेशन', 50 से अधिक संदिग्ध हिरासत में https://t.co/MzHeZyJaur
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 7, 2023
१. आतंकवादविरोधी पथक ने लक्ष्मणपुरी, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, आजमगढ, सहारनपुर, गाजियाबाद के साथ ही अन्य शहरों में भी छापे डाले हैं ।
२. इससे पूर्व २४ अप्रैल को राष्ट्रीय अन्वेषण यंत्रणा ने ४ राज्यों में ऐसे छापे मारे थे । उस समय पी.एफ्.आइ.के जिहादी नेता एवं कार्यकर्ताओं को बंदी बनाया था । इन जिहादियों की पूछताछ के समय जो नाम आगे आ रहे हैं, उनपर कार्रवाई की जा रही है ।
३. पी.एफ्.आइ.के प्रमुख को बंदी बनाने के पश्चात इस जिहादी संगठन के मूल (आरंभिक) स्तर के नेता और कार्यकर्ता गुप्तरूप से संगठित होकर पी.एफ्.आइ. संगठन पुन: खडा करने के लिए प्रयत्नशील हैं ।
संपादकीय भूमिकाकुख्यात गुंडों और जिहादियों के आश्रयदाता समाजवादी पक्ष पर भी प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है ! |