राजस्थान में सेना का ‘मिग-२१’ विमान दुर्घटनाग्रस्त : २ महिलाओं की मृत्यु
जोधपुर – भारतीय वायु सेना का ‘मिग-२१’ विमान राजस्थान में एक घर पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ । इसमें घर की २ महिलाओं की मृत्यु तथा १ व्यक्ति के घायल भी होने की बात बताई जा रही है । हनुमानगढ गांव के बहलोलनगर में यह दुर्घटना हुई । पायलट और को-पायलट समय पर विमान से कूदने के कारण दोनों के प्राण बचे । ‘इस दुर्घटना की जांच की जाएगी’, ऐसा भारतीय वायु सेना ने कहा है ।
#WATCH | Indian Air Force MiG-21 fighter aircraft crashed near Hanumangarh in Rajasthan. Two civilian women died and a man was injured in the incident, the pilot sustained minor injuries. pic.twitter.com/z4BZBsECVV
— ANI (@ANI) May 8, 2023
संपादकीय भूमिकाकीर्तिमान निर्माण हो इतने ‘मिग-२१’ विमानों की दुर्घटना होने पर भी यह विमान सेना से बाहर नहीं किए जा रहे ? ऐसे बिगडे विमान सक्षम युद्ध तैयारी के लक्षण कैसे हो सकते हैं ? |