फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री मोदी होंगे विशेष अतिथि  !

प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष इमैन्युएल मैक्रॉन

नई देहली – फ्रांस के राष्ट्रीय दिन के उपलक्ष्य में अर्थात १४ जुलाई २०२३ को राजधानी पैरिस में मनाए जानेवाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होनेवाले हैं । फ्रांस में प्रतिवर्ष १४ जुलाई को ‘बैस्टिल डे परेड’का आयोजन किया जाता है । इस परेड में फ्रेंच सेना सहित भारत के सशस्त्र दल की टुकडी सम्मिलित होनेवाली है । भारत के परराष्ट्र मंत्रालय ने इस समाचार का समर्थन किया है ।

प्रधानमंत्री मोदी के फ्रांस का निमंत्रण स्वीकारने के लिए राष्ट्राध्यक्ष इमैन्युएल मैक्रॉन ने आनंद व्यक्त किया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनका छायाचित्र प्रसारित करते हुए उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ‘१४ जुलाई के संचलन के लिए पैरिस में आपका  स्वागत करते हुए मुझे बहुत आनंद होगा ।’ मैक्रॉन के ट्वीट का उत्तर देते हुए प्रधान मोदी ने कहा, ‘धन्यवाद मित्र’ !  भारत के परराष्ट्र मंत्रालय ने कहा कि भारत-फ्रांस नीतियों की भागीदारी को २५ वर्ष पूर्ण होने से प्रधानमंत्री की यह भेट विशेषरूप से महत्त्वपूर्ण है । प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से सांस्कृतिक, वैज्ञानिक एवं आर्थिक सहयोग के लिए नए एवं महत्त्वाकांक्षी उद्देश्य निशि्चत कर भारत-फ्रांस नीतियों की भागीदारी के अगले चरण में जाने की संभावना है । १४ जुलाई १७८९ को फ्रांस के लोगों ने वहांं की राजाशाही से संबंधित बैस्टिल पर आक्रमण किया था । इसके पश्चात फ्रेंच राज्यक्रांति आरंभ हुई । यह घटना फ्रांस के इतिहास की अत्यंत महत्त्वपूर्ण घटना मानी जाती है । यह घटना फ्रांस अपने ‘राष्ट्रीय दिवस’ के रूप में मनाता है ।