‘द केरल स्टोरी’ चलचित्र ‘इस्लामिक स्टेट’ पर है, इसका विरोध करनेवाले आतंकवादी हैं ! – अभिनेत्री कंगना राणावत
मुंबई – ‘द केरल स्टोरी’ चलचित्र इस्लामिक स्टेट के अतिरिक्त किसी को भी बुरा अथवा अनुचित नहीं लगता, देश की सबसे उत्तरदायी संस्था उच्च न्यायालय यदि ऐसा कहती है, तो उसका कहना सही है । इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन है । केवल मैं इस संगठन को आतंकवादी कह रही हूं, ऐसा नहीं, अपितु अपना देश, गृह मंत्रालय तथा अन्य देशों ने भी यही कहा है । यदि आपको प्रतीत होता है कि वह आतंकवादी संगठन नहीं है, तो आप भी आतंकवादी हैं, यह स्पष्ट है । यदि आपको इस चलचित्र के विषय में वैसा नहीं प्रतीत होता है, तो वह चलचित्र की नहीं, अपितु आपकी समस्या है । आपको पहले विचार करना चाहिए कि जीवन में आप कहां खडे हैं ?, अभिनेत्री कंगना राणावत ने ऐसा प्रश्न उपस्थित किया है । वे एक मराठी समाचार वाहिनी के कार्यक्रम में ऐसा बोल रही थीं ।
‘If you think it is attacking you, not ISIS, then you are also a terrorist’: Kangana Ranaut on those opposing film The Kerala Storyhttps://t.co/O826npj3Pf
— OpIndia.com (@OpIndia_com) May 6, 2023
कंगना राणावत ने आगे कहा, मैं ऐसे लोगों के संदर्म में बोल रही हूं, जिन्हें प्रतीत होता है कि यह चलचित्र इस्लामिक स्टेट पर नहीं, अपितु उन पर आक्रमण करनेवाला है । यदि आपको ऐसा प्रतीत होता है, तो आप आतंकवादी हैं । यह गणित जितना ही सरल है ।