टर्की (तुर्कीये) में अंतरराष्ट्रीय परिषद में यूक्रेन के प्रतिनिधि ने रूस के प्रतिनिधि को पीटा !
यूक्रेन का राष्ट्रध्वज हटाने के कारण हुई मारपीट !
अंकारा (तुर्कीये) – यहां आयोजित ‘ब्लैक सी इकानोमिक कोओपरेशन’ की एक महत्त्वपूर्ण बैठक के समय रूस एवं यूक्रेन के प्रतिनिधियों के मध्य मारपीट हुई । यूक्रेन के प्रतिनिधि ने रूस के प्रतिनिधि को ५-६ मुक्के मारे ।
रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इसका असर अब दोनों देशों के राजनेताओं पर भी साफ देखने को मिल रहा है. देखें वीडियो-#ViralVideo #Ukraine #Russia https://t.co/QH5ydi7eoe
— ABP News (@ABPNews) May 5, 2023
इस बैठक में उपस्थित सदस्यों का छायाचित्र खींचा जा रहा था, तभी यूक्रेन के सांसद एलेक्जांडर मारिकोव्स्की अपने देश का राष्ट्रध्वज लेकर खडे थे । उस समय रूस के प्रतिनिधि ने अचानक उनके हाथ से ध्वज छीनकर फेंक दिया । तदनंतर वे वैसे ही आगे चले गए । उनके इस कृत्य के कारण यूक्रेन के सांसद मारिकोव्स्की क्रोधित हुए । उन्होंने रूस के प्रतिनिधि का पीछा करके उनकी पिटाई की ।