विश्व में सर्वाधिक विवाह केवल भारत में ही टिकते हैं !

पोतुर्गाल में ९४ प्रतिशत विवाहों का रूपांतर विवाह-विच्छेद में होता है !

नई देहली – पूरे विश्व में विवाह-विच्छेदों का सब से अल्प प्रमाण केवल भारत में है । कुछ दिन पूर्व ही विवाह-विच्छेद के संदर्भ में घोषित आंकडे के अनुसार, भारत में विवाह-विच्छेद का प्रमाण केवल १ प्रतिशत है, जबकि युरोपीयन देश पोर्तुगाल में यह प्रमाण ९४ प्रतिशत तक है । ‘वर्ल्ड ऑफ स्टॅटिस्टिक्स’ की दी जानकारी के अनुसार एशिया के देशों में विवाह-विच्छेद का प्रमाण अल्प है तथा यूरोप एवं अमेरिका में प्रमाण सर्वाधिक है ।

१. भारत के पश्चात विएतनाम में सबसे अल्प अर्थात ७ प्रतिशत ‍विवाह-विच्छेद होते हैं । उसी प्रकार ताजिकिस्तान में १० प्रतिशत, इरान में १४ एवं मेक्सिको में १७ प्रतिशत विवाह-विच्छेद होते हैं ।

२. जापान में यह प्रमाण ३५ प्रतिशत है, जबकि जर्मनी में ३८ प्रतिशत ! ब्रिटेन में ४१ प्रतिशत विवाह-विच्छेद होते हैं तथा चीन में विवाह-विच्छेदों का प्रमाण ४१ प्रतिशत है । अमेरिका में यह आंकडा ४५ प्रतिशत है तथा डेनमार्क, दक्षिण कोरिया एवं इटली जैसे देशों में ४७ प्रतिशत विवाहों का रूपांतर विवाह-विच्छेद में होता है ।

३. विवाह-विच्छेदों का सर्वाधिक प्रमाण पोर्तुगाल में है । यहां ९४ प्रतिशत विवाह-विच्छेद होते हैं, जबकि स्पेन में ८५ प्रतिशत विवाह-विच्छेद होते हैं ।

संपादकीय भूमिका 

भारत में सनातन हिन्दू धर्म की शिक्षा होने से ही यह संभव है । यद्यपि ऐसा है, तब भी हिन्दुओं में धर्मशिक्षा का अभाव तथा पश्चिमी सभ्यता का अंधानुकरण करने से अनेक हिन्दुओं की अधोगति हो रही है, यह भी सच है ! यह रोकने के लिए उन्हें भी धर्मशिक्षा देना आवश्यक है !