बजरंग दल के दलित समर्थक की हत्या करनेवाले ४ कट्टर मुसलमानों को बंदी बनाया गया !
नैनीताल (उत्तराखंड) – यहां ३० अप्रैल को गोली मारकर बजरंग दल के समर्थक तथा दलित अरविंद सागर की हत्या की गई । इस प्रकरण में आजम, इरफान, रिजवान तथा साबिर इन कट्टर मुसलमानों को बंदी बनाया गया है ।
Uttarakhand: Bajrang Dal worker Arvind shot dead in Ramnagar in Uttarakhand; Azam, Rizwan, Irfan, Sabir detainedhttps://t.co/RIUmlNbbMJ
— OpIndia.com (@OpIndia_com) May 3, 2023
२४ वर्षीय अरविंद के परिवारजनों की दी जानकारी के अनुसार हत्यारे उनके घर आए । उन्होंने अरविंद को बाहर बुलाया एवं २५० मीटर दूर ले जाकर उस पर गोली चलाई, जिसमें उनकी मृत्यु हो गई । एक माह पूर्व हत्यारों का अरविंद के साथ विवाद हुआ था । उस समय २०-२५ लोग हमारे घर में घुस कर उन्होंने घर की महिलाओं को हाथ लगाया था । इस संदर्भ में पुलिस में परिवाद करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई । परंतु पुलिस ने एक माह पूर्व की घटना को अस्वीकार कर दिया है । पुलिस ने हत्या की घटना के ३६ घंटे के अंदर हत्यारों को बंदी बनाया है ।
संपादकीय भूमिकाइस घटना से यह स्पष्ट है कि हिन्दुत्वनिष्ठ ही नहीं, अपितु उनके समर्थक भी अब असुरक्षित जीवन जी रहे हैं ! |