बाबरी मस्जिद का निर्माण कार्य करने के संदर्भ में कांग्रेस के आश्वासन का क्या हुआ ?
कांग्रेस पर असदुद्दीन ओवैसी की आलोचना !
बेंगलुरू (कर्नाटक) – बाबरी मस्जिद तोडने के उपरांत कांग्रेस ने एक प्रस्ताव सम्मत कर उस स्थान पर पुन: बाबरी मस्जिद के संदर्भ में मुसलमानों को आश्वासन दिया था कि मस्जिद का निर्माण किया जाएगा । आज उस स्थान पर कौन सा निर्माण कार्य हो रहा है ? एम.आई.एम. पार्टी के अध्यक्ष तथा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस से ऐसा प्रश्न पूछा है । ठीक कर्नाटक चुनाव के समय उन्होंने यह वक्तव्य दिया है । औवैसी ने ऐसा भी कहा कि कांग्रेस पक्ष आश्वासन देता है एवं आगे उसे हवा में उडा देता है ।
#WATCH | #KarnatakaElections2023 | AIMIM chief #AsaduddinOwaisi takes on #Congress; says, "When Babri Masjid was demolished, they made a resolution of rebuilding a mosque there. What became of that? A lot of things are said before elections.
You can see what happens… pic.twitter.com/hwdLfwlloZ
— The Times Of India (@timesofindia) May 2, 2023
संपादकीय भूमिकाभाजपा को मुसलमानद्वेषी कहनेवाली कांग्रेस को अब इस विषय में क्या कहना है ? |