मंदिर का ध्वज फेंक कर इस्लामी ध्वज फहराने वाले धर्मांध सरपंच को बंदी बनाया गया

मध्यभाग में सरपंच मोहम्मद आरिफ

बरेली (उत्तर प्रदेश) – मंदिर का ध्वज फेंक कर इस्लामी झंडा फहराने के प्रकरण में बरेली के सरपंच मोहम्मद आरिफ को बंदी बनाया गया है । इसके पहले भी उसके ऊपर अनेक अपराध प्रविष्ट हैं । ३२ वर्षीय आरिफ भीकमपुर गांव का प्रमुख है ।

आरिफ ने उपर्युक्त घृणास्पद काम किए जाने का वीडियो सामाजिक माध्यमों द्वारा प्रसारित किया । इसके उपरांत धार्मिक भावनाएं आहत किए जाने के प्रकरण में पुलिस ने उसे बंदी बनाया । उसका भ्रमणभाष जब्त किया गया है ।

संपादकीय भूमिका 

  • धार्मिक सौहार्द्र हमेशा कौन बिगाडता है, यह इस घटना से स्पष्ट होता है !
  • ऐसे धर्मांध सरपंच गांव का कामकाज कैसे चलाते होंगे, इसका विचार न करना ही योग्य है !