भारत ने १४ दूरसंचार एप्स पर लगाया प्रतिबंध !
जिहादी आतंकवादी कर रहे थे इन एप्स का उपयोग !
नई देहली – केंद्रशासन ने संदेशों हेतु उपयोग किए जानेवाले १४ दूरसंचार एप्स पर प्रतिबंध लगाया है । इनका उपयोग भारत के जिहादी आतंकवादी उनके पाकिस्तान स्थित प्रमुख आतंकवादियों से संदेश प्राप्त करने के लिए कर रहे थे । साथ ही जम्मू-काश्मीर के आतंकवादी गुट भी इन एप्स का उपयोग कर रहे थे ।
भारत सरकार ने 14 मैसेंजर ऐप पर लगाया बैन, आतंकी करते थे इस्तेमाल #app #indiangovernment https://t.co/06WntbhqoC
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) May 1, 2023
इसके पहले भी केंद्रशासन ने चीन के ‘टिकटॉक’ सहित लगभग २०० एप्स पर प्रतिबंध लगाया है ।