कुख्यात गुंडा अतिक अहमद ने किया था अनेक हिन्दुओं का धर्मांतरण !
अयोध्या के हनुमान गढी के महंत राजू दास का दावा !
अयोध्या (उत्तरप्रदेश) – यहां के हनुमान गढी मंदिर के महंत राजू दास ने दावा किया है कि कुख्यात गुंडा अतिक अहमद धर्मांतरण का कार्य करता था । यद्यपि इतनी ही जानकारी उपलब्ध है कि, ‘अबतक उसने १२ हिन्दुओं का धर्मांतरण किया था’; जबकि वास्तविकता यह है कि उसने अनेक हिन्दुओं का धर्मांतरण किया है । जो हिन्दू गुंडे उसके साथ काम कर रहे थे, उनका उसने धर्मांतरण किया था । इसमें गुड्डू मुस्लिम नामक गुंडा भी है । उसका पहले का नाम आयुष चौधरी था ।
(सौजन्य : News State MP Chhattisgarh)
राजू दास ने कहा कि अतिक अहमद की हत्या नहीं होनी चाहिए थी । इससे अनेक गोपनीय सूत्र सामने नहीं आ पाए और अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों की पोल नहीं खुल पाई ।
संपादकीय भूमिकाअब मुसलमान गुंडों का भी धर्मांतरण जिहाद ! |