खराब उडानपट्टी पर विमान उतारकर सूडान मेें से १२१ भारतीयाें को छुडवाया !
भारतीय हवाई दल के वैमानिकों का ऐतिहासिक पराक्रम
नई देहली – हिंसाचारग्रस्त सूडान में अत्यंत प्रतिकूल परिस्थिति से भारतीय हवाई दल के वैमानिकों ने १२१ भारतीयाें को छुडवाकर अपने शौर्य का प्रमाण दिया है । राजधानी खार्टूम से ४० किमी की दूरी पर वाडी सईदीना की उडानपट्टी की स्थिति अत्यंत खराब होने के साथ-साथ वहां ईंधन एवं प्रकाशयोजना न होते हुए भी २७ अप्रैल की रात ‘सी-१३० जे हर्क्युलस’ विमान उतारा । तदुपरांत केवल ८ ‘गरुड’ कमांडों के संरक्षण में १२१ भारतीयों को वहां से उठाकर साउदी अरेबिया के जेद्दाह में सुखरूप पहुंचा दिया गया । इस संपूर्ण अभियान पर प्रधानमंत्री कार्यालय का भी ध्यान था ।
Despite no navigational approach at airstrip, Garud commandos and IAF officials carried out daring rescue in Sudan
Read @ANI Story | https://t.co/XUuRzYO0w7#Sudan #OperationKaveri #IAF #GarudCommandos pic.twitter.com/yWMs41QZ8i
— ANI Digital (@ani_digital) April 29, 2023
खार्टूम में चल रहे युद्ध के कारण वहां फंसे हुए भारतीय बंदरगाह तक नहीं पहुंच सके थे । बंदरगाह से नौदल की युद्धनौकाएं भारतीयों को जेद्दाह लेकर जा रही हैं । नागरिकों को संकट में घिरा देख हवाई दल ने तत्काल हर्क्युलस विमान रवाना किया था ।