पालघर के बालयोगी पू. सदानंद महाराज अपने कार्य के लिए मुख्यमंत्री द्वारा गौरवान्वित !
मुंबई – वसई (जिला पालघर) के तुंगारेश्वर पर्वत के बालयोगी पू. सदानंद महाराज द्वारा किए गए कार्य की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रशंसा की । २७ अप्रैल को एकनाथ शिंदे ने श्रीक्षेत्र तुंगारेश्वर के आश्रम में जा कर बालयोगी पू. सदानंद महाराज के दर्शन लिए ।
गेल्या ५२ वर्षांपासून याठिकाणी उत्सवाचे आयोजन करण्यात येते. वंदनीय गुरुवर्य #धर्मवीर #आनंद_दिघे साहेब यांच्यासोबत काही वेळा या आश्रमाला भेट दिलेली होती. ज्याप्रमाणे दिघे साहेब बालयोगी सदानंद बाबांचे भक्त होते, त्याचप्रमाणे मी देखील श्री नित्यानंद बाबांचा भक्त आहे. दिशाहीन आयुष्य… pic.twitter.com/S0f8gHzHTf
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) April 27, 2023
इस समय माननीय एकनाथ शिंदे ने कहा ‘‘कोरोना काल में बालयोगी पू. सदानंद महाराज की संस्था ने इस परिसर के लोगों के लिए उत्तम कार्य किया है । पू. सदानंद महाराज ने समाज सुधार एवं वनौषधी संजोने के लिए विशेष कार्य किया है । उनकी संस्था को आवश्यक सर्व सुविधाओं की आपूर्ति करने के लिए सरकार सभी प्रयास करेगी । उन्होंने सर्वसामान्यों के दुःखों में सहायता करने की परंपरा संजोई है । भविष्य में भी इसी प्रकार आश्रम मानव की उन्नति के लिए आध्यात्मिक कार्य करें ।’’