मदिरा की आदत छुडाने के लिए व्यक्ति के दिमाग में लगाई गई ‘चिप’ !
|
(‘चिप’ अर्थात विशेष कार्य करने वाला इलेक्ट्रॉनिक यंत्र)
बीजिंग (चीन) – चीन में मदिरा की आदत से परेशान एक व्यक्ति के शरीर में ‘अल्कोहल क्रेविंग चिप’ (मदिरा की आदत छुडाने के लिए बनाई गई ‘चिप’) लगाई गई है । इस ३६ वर्षीय युवक का नाम लियू है । इस प्रकार की शल्यक्रिया करानेवाला वह चीन का पहला व्यक्ति है । ‘इस शल्यक्रिया के कारण लियू की मद्यपान की आदत छूटेगी’, ऐसा दावा किया जा रहा है ।
१. ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ में प्रकाशित समाचार के अनुसार इस चिप द्वारा ‘नेल्ट्रक्सोन’ नामक रसायन दिमाग में छोडा जाता है । इस रसायन को शरीर अवशोषित कर लेता है । व्यसनी लोगों पर उपचार करने के लिए ‘नेलट्रॅक्सोन’ का प्रयोग किया जाता है ।
२. लियू पिछले १५ वर्षों से मद्यपान कर रहा था । एक समय में वह १ लीटर से अधिक मद्य पीता था । मद्यपान के उपरांत वह हिंसक हो जाता था । इस कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया था । ‘जब मुझे दारु नहीं मिलती, तो मैं बहुत त्रस्त हो जाता था’, ऐसा लियू ने बताया । ‘शल्यक्रिया के उपरांत अब मेरा जीवन सामान्य होगा ‘, ऐसी आशा उसने व्यक्त की है ।
संपादकीय भूमिकामूलत: मनुष्य व्यसनी न बने, इस हेतु विज्ञान के पास कोई उपाय नहीं है ! यह क्षमता अध्यात्म में है । इस हेतु मनुष्य को साधना करना आवश्यक है ! |