कश्मीरी हिन्दुओं के विषय में सरकार की उदासीनता ! – डॉ. अजय श्रृंगी अध्यक्ष, पनून कश्मीर
जम्मू – जम्मू-कश्मीर के हिन्दुओं के विषय में सरकार की उदासीनता है । कश्मीरी हिन्दुओं के विस्थापन को आज भी अधिकृत मान्यता नहीं दी गई है । सरकार उन्हें ‘निर्वासित’ कह कर संबोधित करती है । कश्मीर में हुए नरसंहार की ओर सतत अनदेखी की जाती है अथवा इसे नकारा जाता है, ऐसा प्रतिपादन कश्मीरी हिन्दुओं के लिए कार्य करने वाले ‘पनुन कश्मीर’ इस संगठन के अध्यक्ष डॉ. अजय श्रृंगी ने किया । वे जम्मू-कश्मीर के रूपनगर में आयोजित किए गए प्रतिष्ठित नागरिक मिलन समारोह में प्रमुख वक्ता के रूप में बोल रहे थे । इस समय व्यासपीठ पर श्री. पी.एल. बडगामी, श्री. बी.एल. धर और पी. एल. रैना उपस्थित थे । कश्मीरी हिन्दुओं के विषय में ‘पनून कश्मीर’ ने सरकार को अनेक सूचनाएं दी हैं; परंतु सरकार ने उस ओर अनदेखी की, ऐसा दुःख भी डॉ. श्रृंगी ने व्यक्त किया ।
(सौजन्य:- टेक वन )
कार्यक्रम का सूत्र संचालन श्री. बेहारीलाल कौल ने किया । इस मिलन समारोह में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे ।