केंद्रीय गृहमंत्री अमित शहा के विरुद्ध कांग्रेस द्वारा पुलिस में परिवाद प्रविष्ट !
‘कांग्रेस के चुनाव में जीतने पर पूरे कर्नाटक में होंगे दंगे’, ऐसा दिया था वक्तव्य !
बेंगलुरू (कर्नाटक) – कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शहा के विरुद्ध पुलिस में परिवाद प्रविष्ट किया है । इस संदर्भ में कांग्रेस के ज्येष्ठ नेता रणदीसिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर जानकारी दी है । शहा ने कुछ दिन पहले प्रचारसभा में बोलते हुए वक्तव्य दिया था कि, ‘कांग्रेस के चुनाव में जीतने पर पूरे कर्नाटक में दंगे होंगे’ । साथही यह दावा किया था कि, ‘कांग्रेस ने पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर लगाया प्रतिबंध हटाने का आश्वासन दिया है’ ।
Home Minister, Sh. Amit Shah is obligated to uphold the law.
Sadly, he himself is violating the law committing serious offences under the IPC & Representation of People’s Act by making false & misleading statements against the Congress and creating division and enmity.
This… pic.twitter.com/1VcLCV42hw
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 27, 2023
इस संदर्भ में सुरजेवाला ने कहा कि अमित शहा के दोनों वक्तव्य द्वेष फैलानेवाले तथा कांग्रेस को अपकिर्त करनेवाले हैं । इसलिए हमने अमित शहा एवं भाजपा के विरुद्ध बेंगलुरू के हाय कमांड पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया है ।
संपादकीय भूमिकाकांग्रेस के राज्य में दंगे होते हैं, यह बात कुछ नई नहीं है । आज भी जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां धर्मांध मुसलमानों द्वारा हिन्दुओं पर आक्रमण किए जाते है । यह बात राजस्थान, छत्तीसगढ राज्यों से अभी-अभी सामने आई है । अत: कांग्रेस पहले अपनी ओर देखें, ऐसा ही हिन्दुओं को लगता है ! |