दंतेवाडा (छत्तीसगढ ) के नक्सलवादियों ने किए बमविस्फोट में १० सैनिक वीरगति को प्राप्त !
एक वाहनचालक की भी मृत्यु
बस्तर (छत्तीसगढ) – नक्सलवादियों ने छत्तीसगढ के दंतेवाडा क्षेत्र में किए बमविस्फोट में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के १० सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए तथा वाहनचालक की भी मृत्यु हो गई । २६ अप्रैल की दोपहर को ये सैनिक अपने वाहन से नक्षलवादविरोधी अभियान से वापस आ रहे थे, तब यह घटना घटी । इस घटना के पश्चात राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया है । ( इसके अतिरिक्त शासनकर्ता और क्या करते हैं ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 10 जवान बलिदान, 1 ड्राइवर की भी चली गई जान: CM बघेल बोले – लड़ाई अंतिम चरण में#Chhattisgarh #NaxalAttack #Dantewadahttps://t.co/zRWpLMwxgI
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) April 26, 2023
संपादकीय भूमिकानक्सलवाद की समस्या को समाप्त नहीं कऱ सकने में, सभी दलों के शासनकर्ता उत्तरदायी हैं ! |