एन्.सी.ई.आर्.टी. के पुस्तक से हटाई गई हिन्दूविरोधी तथा मुगलप्रेमी जानकारी साम्यवादी केरल सरकार बच्चों को सिखाएगी !
गुजरात दंगे, मुगलों का इतिहास, रा.स्व. संघ पर प्रतिबंध एवं महात्मा गांधी की हत्या के विषय में सिखाएंगे !
कोच्ची (केरल) – केरल राज्य की ‘स्टेट कौन्सिल ऑफ एज्युकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग’ (एस्.सी.ई.आर्.टी.) की ११ वीं तथा १२ वीं के इतिहास तथा राज्यशास्त्र की पुस्तकों में परिवर्तन करेगी । विशेषत: एन्.सी.ई.आर्.टी. ने जिन पाठों को अपनी पुस्तक से हटा दिया है, वह पाठ इन पुस्तकों में लिए जाएंगे । शिक्षा विभाग ने केरल के मुख्यमंत्री को इस विषय में प्रस्ताव भेजा है । इसे अनुमति मिलते ही उन्हें पुस्तकों में समाविष्ट किया जाएगा । वर्ष २००२ का गुजरात दंगा, मुगल साम्राज्य का इतिहास, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबंध तथा महात्मा गांधी की हत्या के विषय केरल द्वारा उनकी पुस्तक में समाविष्ट किए जाएंगे । कुछ दिन पूर्व ही यह लेख केंद्र की एन्.सी.ई.आर्.टी.की पुस्तक से हटा दिए गए हैं । इससे केंद्र की भाजपा सरकार का विरोध करने तथा मुसलमानों को प्रसन्न कर संघ को तुच्छ दर्शाने का प्रयास केरल सरकार द्वारा किया जा रहा है । केरल सरकार के इस निर्णय का भाजपा ने विरोध किया है ।
NCERT ने जिस फालतू मुगल इतिहास को हटाया, केरल की वामपंथी सरकार उसे पढ़ाएगी: इसके लिए अलग से छापी जाएँगी किताबें#Kerala #MughalHistory #NCERThttps://t.co/nXaJJkumEN
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) April 26, 2023
संपादकीय भूमिकाइससे समझ में आता है कि केरल की साम्यवादी संयुक्त सरकार का हिन्दूद्वेष तथा मुसलमानप्रेम कितना अधिक है ! इस स्थिति को पलटने हेतु केरल के धर्माभिमानी हिन्दुओं को संगठित होना आवश्यक है ! |