हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सलाहुद्दीन के लडके की संपत्ति जप्त
श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) – राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने (‘एन.आई.ए.’ ने) जिहादी आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के लडके सैयद अहमद शकील की संपत्ति जप्त की है । यह लडका भी आतंकवादी है । वर्तमान में आतंकवादियों को आर्थिक सहायता करने के प्रकरण में वह बंदी है । श्रीनगर और बडगाम स्थित उसकी संपत्ति जप्त की गई है ।
#NIA ने सोमवार (24 अप्रैल) को श्रीनगर में हिज्बुल मुजाहिद्दीन (HM) चीफ सैयद सलाहुद्दीन के बेटे की संपत्ति कुर्क कर घर पर नोटिस चस्पा किया है#srinagar #jammukashmir @qasifmhttps://t.co/PrvRi4acVz
— ABP News (@ABPNews) April 24, 2023
शकील और उसका भाई यूसुफ पहले सरकारी नौकरी में थे । वर्ष २०१८ में उनके द्वारा आतंकवादियों को आर्थिक सहायता किए जाने की बात उजागर हुई थी । इसके उपरांत प्रशासन ने दोनों को ही वर्ष २०२१ में नौकरी से निकाल दिया था । (ऐसों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करनी चाहिए ! – संपादक)