जयपुर (राजस्थान) ईद के दिन रास्ता बंद कर नमाज पठन !
जयपुर (राजस्थान) – रमजान ईद के दिन यहां एक रास्ते पर मुसलमानों द्वारा यातायात प्रतिबंधित कर नमाज पठन किए जाने का और इस कारण लगभग ५ किलोमीटर तक यातायात बाधित होने का दावा करनेवाला एक वीडियो सामाजिक माध्यमों से प्रसारित हो रहा है । इस विषय में भाजपा ने टिप्पणी करते हुए ‘उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के आदेश का यह उल्लंघन है’, ऐसा कहा है । जिस स्थान पर नमाज पठन हुआ वहां ईदगाह का स्थान है । कहा जाता है कि यहां नमाज पठन के लिए स्थान न मिलने पर मुसलमानों ने रास्ते पर नमाज पठन किया । इस समय यहां की पुलिस और प्रशासकीय अधिकारी उपस्थित थे । तो भी उन्होंने रास्ते पर नमाज पढने से मुसलमानों को रोका नहीं । भाजपा सांसद किरोडी लाल मीणा ने कहा कि, राज्य की कांग्रेस सरकार ने चापलूसी की परिसीमा स्थापित की है ।
'जयपुर में ईद पर नमाजियों ने सड़क की ब्लॉक, लगा 5KM जाम' : रिपोर्ट्स में दावा, BJP सांसद बोले- गहलोत सरकार ने तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पार कर दी#EID #Jaipur #Rajasthanhttps://t.co/a3vhJIbHeO
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) April 23, 2023
संपादकीय भूमिकाकांग्रेस के राज्य में जनता को दरकिनार करने वाले मुसलमान और इस विषय में मूक साक्षीदार बनी हुई पुलिस और प्रशासन ! इस विषय में कोई भी ढोंगी धर्मनिरपेक्षतावादी और कानून प्रेमी राजनीतिक दल मुंह नहीं खोलते ! |