ज्ञानवापी में जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है, वहां वजू की अनुमति नहीं दे सकते !
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की सर्वोच्च न्यायालय में भूमिका
(वजू अर्थात नमाज पढने के पूर्व हाथ-पांव धोना)
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग के निकट मुसलमान पक्ष द्वारा वजू के लिए की मांग का उत्तर प्रदेश सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में विरोध किया है । इस संबंध में न्यायालय ने मस्जिद एवं मंदिर पक्षों को जिला अधिकारियों के साथ बैठक लेकर निर्णय लेने को कहा था; परंतु इस बैठक में कोई भी निर्णय हो नहीं सका । इसलिए न्यायालय ने अब वाराणसी जिलाधिकारियों को नमाज पढनेवालों के लिए पानी एवं शौचालय की व्यवस्था करने का आदेश दिया ।
'Provide water and tub for Vaju in Gyanvapi..', Supreme Court order to DM https://t.co/ZxgqjJZ2mV To Get all latest news and updates Join us on WHATSAPP group https://t.co/9JQObwuDqx https://t.co/fqwLQW5dBB
— News track English (@newstrack_eng) April 21, 2023