उत्तराखंड में चारधाम यात्रा प्रारंभ !

उत्तराखंड चारधाम

ऋषिकेश (उत्तराखंड) – उत्तराखंड में चारधाम यात्रा २२ अप्रैल अर्थात अक्षय तृतीया से प्रारंभ हो गई है। यात्रा के लिए २१ अप्रैल तक १६ लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। अपरान्ह १२.३५  बजे श्रीगंगोत्री धाम के कपाट खोले गए एवं श्रीयमुनोत्री धाम के कपाट अपरान्ह १२.४१  बजे खोले गए। श्रीकेदारनाथ धाम के कपाट २५ अप्रैल को खोले जाएंगे तथा श्रीबद्रीनाथ धाम के कपाट २७ अप्रैल को खोले जाएंगे।

उत्तराखंड शासन ने तीर्थयात्रियों की दर्शन संख्या न्यून रखने के लिए लगाया हुआ  प्रतिबंध हटा दिया है। श्रद्धालुओं का ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण जारी रहेगा।

प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षित यात्रा, यह राज्य सरकार का उत्तरदायित्व है ! – मुख्यमंत्री धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

भाजपा शासित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा का औपचारिक उद्घाटन २१ अप्रैल को ऋषिकेश से किया गया है । प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षित यात्रा राज्य सरकार का उत्तरदायित्व है । हमने भक्तों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं । शासन  यह सुनिश्चित करेगा कि देश-विदेश के प्रत्येक श्रद्धालु की यात्रा सुरक्षित रहे और सभी को यात्रा में सहभागी होने का अवसर प्राप्त हो ।