भारत सरकार ने मेरा दोहरा नागरिकता कार्ड रद्द किया ! – हिन्दूद्वेषी कन्नड अभिनेता का दावा
बेंगलुरु – कन्नड अभिनेता चेतन कुमार ने कुछ दिनों पहले हिन्दूत्व पर अपमानजनक ट्वीट किया था | इस ट्वीट के पश्चात उन्हें बेंगलुरु पुलिस ने बंदी बनाया था । अब उन्होंने दावा किया है कि भारत सरकार ने उनका दोहरा नागरिकता कार्ड (ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया कार्ड) रद्द किया है ।
ನಿನ್ನೆ ಅಂಬೇಡ್ಕರ್ ಜಯಂತಿಯಂದು ಕೇಂದ್ರ ಗೃಹ ಸಚಿವಾಲಯವು ಭಾರತದಲ್ಲಿ ಉಳಿಯಲು ನನ್ನ ವೀಸಾವನ್ನು ರದ್ದುಗೊಳಿಸಿದೆhttps://t.co/MNDShlF64G pic.twitter.com/Y0ICvIKGPL
— Chetan Kumar Ahimsa / ಚೇತನ್ ಅಹಿಂಸಾ (@ChetanAhimsa) April 15, 2023
चेतन कुमार ने अपने ट्वीट किया था कि ‘ हिन्दू धर्म असत्य पर आधारित है’ । इसके पश्चात सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हुई थी । इससे पूर्व हिजाब प्रकरण की सुनवाई कर रहे कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के विरुद्ध उसने ट्वीट किया था । इसलिए उसके विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया गया था ।
Kannada actor and activist Chetan Ahimsa claims that his Overseas Citizenship of India (OCI) card has been revoked by the Government of India.
He is currently on bail after his recent arrest by Bengaluru Police over his 'offensive' tweet on Hindutva.
(file photo) pic.twitter.com/MG0y2xr25o
— ANI (@ANI) April 15, 2023