सत्ताधारी राजनीतिक दल करदाताओं का पैसा कहां व्यय कर रहे हैं, इस पर दृष्टि रखें !
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आय.ए.एस.) के अधिकारियों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आव्हान !
नई दिल्ली – सत्तारूढ़ राजनीतिक दल पर दृष्टि रखें। आपको देखना होगा कि वह करदाताओं के पैसे का उपयोग अपने दल के लिए कर रहे हैं या देशहित के लिए। जिस प्रशासन को सरदार पटेल ने ‘स्टील फ्रेम ऑफ इंडिया’ कहा था, उसे वह साध्य करना होगा । १६ वें नागरिक सेवा दिवस के अवसर पर यहां विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से कहा कि, यदि प्रशासन की ओर से कोई त्रुटि हुई तो देश का संपूर्ण पैसा लुट जाएगा |
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
१. देश ने आप पर विश्वास किया है और आपको उत्तम अवसर दिए हैं । इस विश्वास को सार्थ ठहराने के लिए काम करें। आपकी सेवा में आपके निर्णयों का केंद्रबिंदु राष्ट्रहित होना चाहिए ।
२. आज ‘आप कितने कुशल हैं ?’ यह चुनौती नहीं है । ‘चुनौती इस तथ्य की है कि आप न्युनताओं पर कैसे विजय पाएं ?’, यह निश्चित करना है ।
३. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी योजनाएं कितनी महान हैं । जबकि योजनाएं कागज पर अच्छी लग सकती हैं, अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना महत्वपूर्ण है। यदि ऐसा नहीं होता है, तो आपको वांछित परिणाम नहीं मिलेगा ।
४. २५ वर्ष पूर्व सेवा में आए अधिकारियों ने देश को स्वतंत्रता के स्वर्णिम युग में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका का वहन किया है । अब आगामी २५ वर्षों में सेवारत रहने वाले युवाओं की भूमिका सबसे बडी होगी ।
On Civil Services Day, greetings to the civil servants, who are serving the nation with utmost diligence.
https://t.co/nhN0AmsmcG— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2023
अल्पसंख्यक मंत्रालय दे रहा था ३० लाख से अधिक अस्तित्वहीन बनावटी युवाओं को छात्रवृत्ति का लाभ !
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में ४ करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन, नकली राशन कार्ड बनाए गए। अल्पसंख्यक मंत्रालय ३० लाख से अधिक नकली युवाओं को छात्रवृत्ति का लाभ दे रहा था। आज हम सबके प्रयासों से व्यवस्था बदली है। देश में करीब ३ लाख करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बच गए हैं। आज वही पैसा गरीबों के काम आ रहा है। उनका जीवन सुलभ बनाने में उसका उपयोग हो रहा है।
संपादकीय भूमिकाइसके लिए उत्तरदायी लोगों पर कडी कार्रवाई होनी चाहिए ! |