अतीक अहमद की कब्र पर जाकर राष्ट्रध्वज बिछाया !
|
प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) – कुख्यात गुंडा अतीक अहमद तथा उसका भाई अशरफ की पुलिस नियंत्रण में गोलियां मार कर हत्या होने के पश्चात, दोनों को प्रयागराज में गाडा गया । उनकी कब्र पर कांग्रेस के स्थानीय नेता राजकुमार सिंह उपाख्य रज्जू ने जाकर भारतीय राष्ट्रध्वज बिछाया । इसके साथ ‘अतीक अहमद अमर रहे’ की घोषणाएं दी । इस घटना का एक वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुआ । इस पर कांग्रेस ने स्पाष्टिकरण देते हुए कहा कि इस घटना से पार्टी का कोई संबंध नहीं है । रज्जू यहां के महानगरपालिका के प्रभाग क्रमांक ४३ में कांग्रेस का प्रत्याशी था । इस घटना के उपरांत कांग्रेस ने पार्टी से उसे ६ वर्ष के लिए निलंबित कर दिया । वीडियो प्रसारित होने के पश्चात प्रयागराज पुलिस ने राजकुमार सिंह को अपने नियंत्रण में लिया है तथा उसकी जांच की जा रही है ।
Congress councilor candidate Rajkumar raised slogans of Atiq Ahmed Amar Rahe. Also said Bharat Ratna dilaunga
He also laid down National flag on his grave. @Uppolice this is an insult to the national flag. Please take action against him pic.twitter.com/ctSpJoe2lv
— Ninda Turtle (@NindaTurtles) April 19, 2023
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक |
१. रज्जू ने कब्र पर जाकर कुरान के वाक्य कहे तथा अतीक अहमद को ‘भारतरत्न’ देने की तथा ‘हुतात्मा’ का स्तर देने की मांग की । अतीक तथा अशरफ की कब्र के उपरांत रज्जू ने अतीक के पुत्र असद के कब्र पर राष्ट्रध्वज बिछाया ।
२. इस घटना के उपरांत प्रसारमाध्यमों से बोलते समय रज्जू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही अतीक अहमद की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उनके त्यागपत्र की मांग की ।
Congress candidate Rajkumar for local polls in UP says BHARAT RATNA AND SHAHEED STATUS must be given to Atiq Ahmad
This ecosystem hailed & eulogised Yakub, Afzal, Mukhtar and now Atiq! After Atiq ji comment by Punia ji & Tejaswi now this pic.twitter.com/JrP4FcdoEY
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) April 19, 2023
संपादकीय भूमिकाऐसे लोगों पर देशद्रोह का अपराध प्रविष्ट कर उन्हें आजन्म कारागृह में डालना चाहिए ! |