यमन की राजधानी साना में आर्थिक सहायता वितरण के समय मची भगदड में ८५ लोगों की मौत, १०० घायल
भीड को नियंत्रित करने के लिए सेना द्वारा हवा में गोलीबारी करने से हुई यह घटना !
साना (यमन) – खाडी देशों में से एक यमन की राजधानी साना में आर्थिक सहायता वितरण के समय मची भगदड में ८५ लोग मारे गए और १०० से अधिक घायल हुए । यहां जमा हुई भीड को नियंत्रित करने के लिए सैनिकों ने हवा में गोलीबारी की । इस गोलीबारी से बिजली के तारों को विस्फोट हुआ । उसकी आवाज से लोग डर कर इधर-उधर भागने लगे और इससे भगदड मच गई ।
यमन की राजधानी में एक चैरिटी कार्यक्रम के दौरान भगदड़, 85 लोगों की मौत, कई घायल.#YemenStampede #SanaaStampede #Zakat @_poojaLive pic.twitter.com/4xoedUpWNZ
— News18 India (@News18India) April 20, 2023
गृह मंत्रालय ने कहा कि यह कार्यक्रम स्थानीय प्रशासन की सहायता के बिना स्थानीय व्यापारियों द्वारा आयोजित किया गया था । इसमें बडी संख्या में निर्धन नागरिक सम्मिलित हुए थे । कार्यक्रम के दो आयोजकों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है ।