खालिस्तानी अमृतपाल की पत्नी को अमृतसर हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) पर अधिकारियों ने लंदन जाने से रोका !
जांच करके वापस भेज दिया !
अमृतसर (पंजाब) – ‘वारिस पंजाब दे’ (पंजाब के वारसदार) नामक खालिस्तानी संगठन के खिसक (भाग) गए प्रमुख अमृतपाल की पत्नी किरणदीप को २० अप्रैल के दिन अमृतसर एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने रोका । उसकी जांच के उपरांत उसे पुनः वापस भेज दिया गया, अर्थात पंजाब में जल्लूपुर खेडा गांव भेज दिया गया । किरणदीप एयर इंडिया के विमान से लंदन जा रही थी । ऐसा कहा जाता है कि किरण यहां पर अनिवासी भारतीय है और भारत में १८० दिन रह सकती है ।
लंदन भागने की फिराक में थी भगोड़े अमृतपाल की पत्नी किरणदीप, एयरपोर्ट पर पुलिस ने रोका #KirandeepKaur #Amritpal_Singh (@manjeet_sehgal)https://t.co/UEsSYPOmU5
— AajTak (@aajtak) April 20, 2023
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार किरणदीप ने अधिकारियों से कहा कि वह अपने माता-पिता से मिलने जा रही है । उसके विरोध में भारत में कोई अपराध प्रविष्ट नहीं है ।