हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु श्री हनुमान जयंती के अवसर पर दिल्ली, हरियाणा व मथुरा में ‘गदापूजन’ संपन्न

दिल्ली – हिन्दू राष्ट्र की स्थापना को बल प्राप्त होने हेतु श्री हनुमान जयंती के अवसर पर यहां के एन.सी.आर. एवं मथुरा में ११ स्थानों पर तथा फरीदाबाद, पानीपथ ‘गदापूजन’ संपन्न हुआ । इसका लाभ ६०० भक्तों ने लिया ।

इस अवसर पर शंखनाद से कार्यक्रम का आरंभ हुआ । तदुपरांत सामूहिक प्रार्थना, ‘गदापूजन’ विधि, श्री हनुमान की आरती, स्तोत्र एवं ‘श्री हनुमते नम:’ सामूहिक नामजप किया गया । इसके साथ ही ‘धर्मसंस्थापना के लिए हनुमानजी के गुण कैसे आत्मसात करें ?’ इस विषय में मार्गदर्शन भी किया गया । कार्यक्रम के अंत में ‘हिन्दू राष्ट्र की स्थापना’ के लिए प्रतिज्ञा की गई ।

इन कार्यक्रमों में हनुमान गढी मन्दिर के महंत पूज्य हरिओम दासजी महाराज, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी श्री. अखिलेश, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी श्री. ब्रिज भूषण गिरी एवं मन्दिर समिति के अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही । इसके साथ ही हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. प्रह्लाद सिंह, श्री. विवेक पांडे, शिवम वर्मा तथा अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के कार्यकर्ता तथा युवा बडी संख्या में उपस्थित थे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का उत्स्फूर्त सहभाग रहा ।

क्षणिकाएं

१. कई धर्म प्रेमियों ने धर्मशिक्षा वर्ग की मांग की ।

२. हनुमान गढी मंदिर के महंत पूज्य हरिओम दास महाराजजी ने कहा कि ‘अब चारों ओर हनुमान जी की गदा घूम रही है ।’

३. एक कार्यकर्ता ने कहा कि प्रत्येक वर्ष यह गदा पूजन यहां करें !